Breaking News

यूनियन बँक को २४ रनोसे प्रयासने दिलाई जीत




नागपूर,ता. २७ : अजनी रेलवे स्थित मैदानपर बँकर्स  स्पोर्ट्स  काउंसिल इंटरबँक  टूरनामेंट के तहत मुक़ाबले में प्रयास मेश्राम ४७, दुर्गेश परस्ते ३५ रनो की बल्लेबाज़ीकर , रितेश सेनीने ४ विकेट लेकर यूनियन बँक को २४ रनोसे जीत दिलाई 
    बँक के तरफ़से शानदार बल्लेबाज़ी कर १५८ रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया पहले एक छोर से प्रयास मेश्रामने ८ चौको की मदद से ४७ रन बनाये और दुर्गेश परस्ते की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से २० गेंदो में ३४ रन बनाए अंकित मेश्रामने ७, प्रज्वल राजपूत ने २० और नितिन उधवानीने १८ , अंतिम ओवर में निलेशने आते ही दो चौके मारकर ८ रनो का और सिद्धार्थने ७ रन बनाए और दिशा और गति युक्त गेंदबाज़ी कर रितेशने ४ और अनिकेत ने ३ विकेट लेकर युको बँक को जीत दिलाई 
     युको बँक के प्रमुख बल्लेबाज़ पिच पर टिक नहीं सके सबसे ज़्यादा रन राजनने ४७ रनो का योगदान दिया पर तब तक बहोत देर हो चुकी थी और युको बँक को १३४ रनो पर रोककर रखा और यूनियन बँक ने जीत हासिल कर ली युको बँक के चार बल्लेबाज़ उमेश,दीप,सुशील और दीपक १-१ रन बनाकर लौट गये और युको को २४ रनो से हार का सामना करना पड़ा


No comments